मुकहरी गांव स्थित दिशा पब्लिक स्कूल में 4 सितंबर को ही छात्र पर बेंच गिरने के मामले में बीईओ भूपेंद्र सिंह ने जिला मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार की दोपहर बाद करीब 2:00 बजे स्कूल पहुंचकर जांच की। जहां सीसीटीवी फुटेज से जांच के बाद बीईओ भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में स्कूल प्रशासन को निर्दोष बताया है। किंतु अन्य व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया है।