जानकारी के मुताबिक, सुमित बाजपेई की बघौली बाजार पर में ज्वैलरी की दुकान है, वह अपनी दुकान बंद कर रोज़ की तरह घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बघौली से गदनपुर मोड़ की ओर चले तभी दो अज्ञात बाइक सवारों ने उनकी मोटरसाइकिल में पिछे से टक्कर मार दी।हादसे के बाद बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। इसी दौरान सुमित बाजपेई गंभीर रूप से घायल हो गए।