समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड में वीरपुर गांव से हसनपुर बाजार स्थित काली मंदिर तक की मुख्य सड़क पर करीब एक फीट पानी जमा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी जलजमाव हो जाता है। हाल की बारिश से स्थिति और बिगड़ गई है। साइकिल और बाइक सवार तो निकल जाते हैं, लेकिन पैदल यात्रियों को निजी जमीन से होकर जाना पड़ता है।