जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह 3 सितंबर को बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में रहेंगे। उनके निरीक्षण की भनक लगते ही ब्लॉक से लेकर गांव तक में हड़कंप मच गया। बीडीओ फैसल आलम के निर्देश पर मंगलवार की शाम 5 बजे तक सीयर ब्लॉक परिसर चकाचक कर दिया गया, कमरों की नंबरिंग और अधिकारियों की सूची तक दीवारों पर टंग गई।