फतुहा क्षेत्र से बहने वाली बरसाती नदी ढोबा, महतमाइन,भुतही के जलस्तर में कमी आ गई है। लेकिन बघार और गांव में घुसे पानी ज्यो को त्यो बना हुआ है। जलस्तर में कमी से जहां लोगों ने राहत महसूस किया है। वहीं लोगों को महामारी वह अन्य प्रकार के रोगों से ग्रसित होने की संभावना है। ग्रामीणों ने सरकार से राहत पहुंचाने व महामारी से निपटने के उपाय करने कि मांग किया है।