मोहनिया समेकित जांच चौकी से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 362.625 लीटर शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया है। यह घटना शनिवार की सुबह लगभग 2:30 बजे की बताई गई। जो भदोही जिला के सहशेपुर गांव निवासी बेचू लाल यादव के पुत्र इंन्द्रेश यादव तथा रोहतास जिला के बरूहार गांव निवासी स्वर्गीय प्रमोद राम की पत्नी गीता देवी बताई जाती है।