सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के मध्य विद्यालय बालक के सभागार में बीपीओ उषाकिरण हांसदा के अधयक्षता में सोमवार को मासिक गुरु गोष्टी का आयोजन किया गया। जहा प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों का सचिव शामलित हुए। जहा पीएम पोषण योजना,स्वास्थ्य संबंधित प्रतिवेदन, यू डाइस के सभी मॉड्यूल का अध्ययन,आधार खाता से संबंधित प्रतिवेदन...