फतेहपुर जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र के इटरा गांव में चार दिन पहले नशे बाजी के विवाद में किशन लाल उम्र 55 वर्ष के साथ मारपीट कर दी गई थी। जिनकी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की सुबह 8 बजे से मृतक के परिजनों रिश्तेदारों तथा ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में 5 घंटे बाद दाह संस्कार हुआ।