जिले के दारू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हाथियों और मानव के बिच एक बार फिर संघर्ष देखने को मिला है विगत रात्रि भोजन की तलाश में भ्रमणशिल हांथीयों के झुंड ने उत्पात मचाया है सोनडीहा कि कई किसानों के खेतों में लगे गन्ना और धान की फ़सल को रौंद डाला हैl भुक्तभोगियों ने बताया कि लाखों का नुक़सान हुआ है