शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग ऑफिसर स्वाति गौड ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अस्थि एवं जोड रोग विभाग में पदस्थ है। उनके वार्ड में कुल 14 नर्सिंग ऑफिसर पदस्थ है जिसमें से तीन लडकियां ज्योति, रेखा, माधुरी इन तीन की नाईट डड्यूटी 4-5 महिने में एक बार लगाई जाती है जबकि उनकी नाईट ड्यूटी 15-20 दिनों में ही रीपीट लगा दी जाती है।