मैंहर रेल्वे स्टेशन परिषर में पानी की टँकी के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली थी।खबर लगते ही क्षेत्रिय जन मौके पर पहुचे।लेकिन मृतक की पहचान नही हुई जिसकी खबर मैंहर थाने के साथ जीआरपी थाना में स्थानीय जन के द्वारा दी गई थी।खबर लगते ही जीआरपी अमला पहुचा मौके पर और मृतक का शव मैंहर मरचुरी में रखवामर्ग कायम कर विवेचना में जुटी।