दानपुर ब्लॉक क्षेत्र के पूठरी गांव में गंदे पानी में होकर मासूम बच्चों का स्कूल जाने का वीडियो हुआ वायरल,2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते गांव से लेकर शहर तक की सड़के बनी तालाब।बरसात ने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी के विकास कार्य की खोली पोल।वायरल वीडियो में छोटे-छोटे मासूम बच्चे स्कूल की ड्रेस में पानी में होकर जाने को हुए मजबूर।