कौंधियारा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 25.08.2025 समय लगभग 01:25 के आसपास धारा 138 NI ACT थाना कौंधियारा से संबंधित वारण्टी अभियुक्त रमाशंकर पुत्र राघोराम पता मायापुरी कालोनी नैका, दुर्गा मंदिर के पास थाना झूंसी को उसके घर ग्राम मायापुरी कालोनी नैका से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।