चरकापत्थर थाना क्षेत्र के विजैया गांव स्थित मोटकाजोर आहर में मंगलवार की सुबह दस बजे नहाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने गए चार किशोरों में से एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य किसी तरह बच निकले। मृतक की पहचान मुंशी यादव के 15 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अजय अपने तीन दोस्तों के साथ आहर में नहाने गया था। नहाने के दौरान अचा