उपखंड मुख्यालय मारवाड़ पर मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी ,वाणिज्य विभाग अधिकारियों के तत्वाधान जीएसटी बचत जागरूकता रैली का आयोजन हुआ ,आऊवा रोड से मुख्य बाजार होकर रैली निकाली गई, एवं आमजन व्यापारियों को राज्य सरकार सरकार द्वारा निर्देशित नई दरों से व्यापार करने की अपील की गई एवं नई जीएसटी दरों के बारे में नगर वासियों को जानकारी।