युवाओं में बढ़ते हुए ऑनलाईन मनी गेमिंग की लत समाज के युवाओं को भटकाती जा रही है। आंकड़ों के अनुसार देश के लगभग 45 करोड़ लोग ऑनलाईन गेमिंग की लत में फंसे हुए है। जिसके चलते मध्यम वर्ग के लोग लगभग 20 हजार करोड़ रूपये इन ऑनलाईन खेलों में गंवा चुके है। जिसके चलते आत्महत्या व पैसे की कमी के चलते युवाओं के झगड़े भी देखने को मिले है।