संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद ने शुक्रवार शाम करीब 06 बजे बताया कि नशे के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि टीमों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 अगस्त को 60, 21 अगस्त को 66 और 22 अगस्त को अब तक 24 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बिना फिटनेस चल रहे 04 वाहनों को सीज किया गया है।