अंब कोर्ट नंबर -1 के जज प्रशांत सिंह नेगी ने एक महत्वपूर्ण फैसले में वीरवार दोपहर 3 बजे जसवीर सिंह निवासी जंडोर को 50 ग्राम चरस के मामले में आरोप से बरी कर दिया है। वर्ष 2017 में चिंतपूर्णी पुलिस ने जसवीर सिंह से 50 ग्राम चरस बरामद की थी। इस मामले में कुल 12 गवाह पेश किए गए। बरामद मादक पदार्थ की जब्ती प्रक्रिया और मोहर को अदालत में पेश नही किया जा सका।