समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के चकसाहो पंचायत अंतर्गत दुमदमा गांव से बाइक चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित चंद्रिका प्रसाद यादव के अनुसार, चोरी सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि की है। जब परिवार सुबह उठा, तो दरवाजे से बाइक गायब थी। चोरी गई बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (2016 मॉडल) है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 31W 5498 है। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है।