नेतरहाट थाना क्षेत्र के कुरु घाटी में बाइक का ब्रेक फेल होने से बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में नेतरहाट दुरगुमी निवासी 50 वर्षीय मुनी देवी 21 वर्षीय संदीप लोहरा और 19 वर्षीय रीता देवी शामिल है। घटना के बाद सोमवार की रात दो घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद मुन्नी देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।