सिराथू तहसील के कड़ा के रहने वाले अधिवक्ता अजय ने शनिवार समाधान दिवस पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जमीन संख्या 57 कब्रिस्तान की दर्ज भूमि है।कहा-भू माफिया उक्त जमीन पर कब्जा कर रहे है।बताया कि अधिकारियों के आदेश के बावजूद दबंग नहीं मान रहे है।कानूनगो बजरंग पर आरोप लगाया कि अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर रहे है।इलाके के माहौल खराब होने की आशंका जताई है।