लखना के समीपवर्ती सांवत खां ककरैया बेलुआ बाले बाबा बाग स्थित सात दिवसीय कबीर बीजक पाठ संत सत्संग सम्मेलन के समापन पर गुरुवार दोपहरे 3 बजे से देर रात तक विशाल भंडारे का आयोजन चलता रहा। प्रसाद पाने को आसपास क्षेत्र पुठिया भीम नगर, बेरी खेड़ा शाला, लखना अण्ङा ज्ञान सिंह मङौली नगला खजुरी अठलकङा, आमहार,राम नगर के बड़ी संख्या में लोग उमङे,