आज रविवार दोपहर 12 बजे ऊखीमठ क्षेत्र ग्राम चिलोंन्ड में कल रात के अत्यधिक बारिश के कारण एक गोशाला के ऊपर से लैंडस्लाइड हो गया। जिससे गोशाला के अन्दर दो गाय और दो भेड़ दब गए सूचना पर तहसीलदार महोदय के आदेश अनुसार ddrf ऊखीमठ or राजस्व उपनिरीक्षक कालीमठ के साथ मौके पर पहुंच कर एक गाय के बच्चे को सुरक्षित निकाला गया। तथा दो भेड़ों को मलबे से निकाल दिया।