सुधानी थाना में भूमिविवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। यह मामला दिन के साढ़े बारह बजे का हैं । इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने शाम सात बजे बताया कि जनता दरबार मे चार मामले निष्पादित किए गए। इस मौके पर CO , SHO समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे ।