मैनाटाड़ थाना क्षेत्र की एक महिला ने पति सहित चार लोगों पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि उसका रिश्ता राजकुमार पासवान के साथ 2007 से था। इस बीच उसके दो बेटियां भी हुईं। जब उसने राजकुमार पर शादी का दबाव डाला तो 2012 में दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया।