भोरमदेव थाना पुलिस ने शनिवार को भोरमदेव थाना परिसर में अनुशासन भंग कर हंगामा करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले तीन आरोपियों दीपक उर्फ छोटका चंद्रवंशी, नवीन साहू और गौतरिहा यादव पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर कवर्धा शहर में आरोपियों का जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया।