वैशाली जिला के रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायल की पहचान रुस्तमपुर पूर्वी निवासी श्याम देव राय के पुत्र भीखन राय (28) के रूप में हुआ है। वहीं घायल की पहचान श्यामदेव राय क पत्नी गमला देवी (50) एवं स्वर्गीय सरयुग राय के पुत्र शकल राय (48) के रूप में हुआ है