राघोगढ़ थाना पुलिस ने 9,10 सितंबर की रात साडा कॉलोनी ओवर ब्रिज पर वाहन चेकिंग में राजस्थान के छाबड़ा निवासी तीन बाइक सवार चोरों को पकड़ा है। 10 सितंबर को TI ने बताया, तीनों ने पूछताछ में 5 6 अगस्त 2025 की रात साडा कॉलोनी में चोरी करना बताया। फरियादी दिलीप जाटव ने 8 अगस्त को चोरी कि रिपोर्ट की थी। चोरों से चोरी का मोबाइल एवं बाइक जप्त कर रिमांड पर लिया है।