बाड़ी से बुदनी तक हो रहे फोर लेन सड़क निर्माण के अंतर्गत शाहगंज के बाहर स्थापित साहू बाइक शो रूम जिसको हटाना सुनिश्चित किया गया है। उसको लेकर बुदनी प्रशासन की टीम उक्त बाइक शो रूम पहुंची और शो रूम संचालक के साथ अभद्रता करते हुए उसको गालिया दी और दादागिरी के साथ उसका शोरूम हटाने और भविष्य में अंजाम भुगतने की बात कही।ज्ञात हो कि अभी सड़क का निर्माण चल रहा है।