शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के खरई गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारिश के दिनों में बदहाली का शिकार हो गया है। अस्पताल परिसर में बारिश का पानी भर जाने से मरीजों और परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।छीपौल गांव की एक प्रसूता को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया। परिजनों को उसे घुटनों तक भरे पानी से निकालकर अंदर पहुंचाना पड़ा।