नरवर के ग्राम फुडतला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खिरिया वाले सिद्ध बाबा मंदिर पर हुआ भंडारा सेकडो श्रद्धालु पहुंचे बाबा के दर्शन करने खबर दिनांक 27 अगस्त को साम 6 बजे की जहां पर मन मोहन बाथम ने बताया कि हमारे गांव फुडतला में आज गणेश चौथ के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खिरिया वाले सिद्ध बाबा की गोठ भंडार हो रहा है जिसमे 7-8 सो लोग एकत्रित होते हैं