बैकुंठपुर के विधायक भैयालाल राजवाड़े अपने निजी कार्य को लेकर राजधानी रायपुर गए हुए थे कोरिया जिले में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से बैकुंठपुर के लिए निकले थे बीच रास्ते शिमला में उनका इनोवा वहां सड़क पर पशु से टकरा गया किसी को भी चोट नहीं आई है सभी सुरक्षित हैं