गभाना क्षेत्र में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों और पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भगवान गणेश की मूर्तियों को भव्य रूप से सजाया गया और भक्तों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। वहीं शाम को करीब पांच बजे से कस्बा चंडौस में गणेश चतुर्थी पर निकाली गई शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही।