कैराना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई निवासी इस्तकार व इसरार दोनों भाई हैं और मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर—बसर करते हैं। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण बुधवार शाम करीब पांच बजे दोनों भाइयों के मकान भर—भराकर गिर गए। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य मलबे की चपेट में आने से बाल—बाल बच गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।