47वा राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता मे झारखंड टीम ने पांच पदक जीते हैं। गुरुवार शाम 6:00 बजे जामताड़ा आगमन पर टीम के सदस्यों का स्वागत किया गया आर्म रैसलिंग संगठन झारखंड के महासचिव के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों को अंग वस्त्र देकर तथा माल पुणेकर स्वागत किया गया इस दौरान बताया गया कि सूर्यभान सिंह कृष्णा सरकार अनिमा हेंब्रम तथा अरमान तिवारी ने मेडल जीता।