सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कोपरिया पंचायत वार्ड संख्या 10 निवासी स्व. जुगेश्वर प्रसाद यादव के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव और परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों ने बताया कि अमित शनिवार की शाम खेत से घर लौट रहा था।