बोधगया के निरंजना नदी के तेज बहाव के कारण काली मंदिर घाट का सीढ़ियों के नीचे की मिट्टी कट गई हैं।शनिवार की दोपहर 3 बजे स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इस घाट पर सालोंभर भीड़ होती है।शादी विवाह,तर्पण,प्राण प्रतिष्ठा,यज्ञ जैसे धार्मिक आयोजनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है।घाट के नीचे की सीढ़ियों का मिट्टी कट जाने के कारण फिसलने और डूबने का खतरा बढ़ गया है