पेटरवार के एन एच संख्या 23 बोकारो-रामगढ पथ पर छत्रु राम महतो चौक पेटरवार में सोमवार को कपूर हार्डवेयर दुकान में अनियंत्रित होकर कार पलट गई।जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गई है।कार दुकान में जा पलटा जिससे मौजूद लोगों के बीच कुछ समय के लिए हड़कंप मच गई थी।समय लगभग साढ़े चार बजे बताया गया कि एन एच संख्या 23 बोकारो-रामगढ पथ पर पेटरवार छत्रु राम महतो चौक के निकट स्थित।