जांडवाला सोतर निवासी 35 वर्षीय रवि कुमार का शव बीती रात रतिया रोड स्थित एमएम कॉलेज की दीवार के पास पड़ा मिला। मंगलवार को मिली जानकारी अनुसार रवि कुमार दो दिन से लापता था। परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता था। रविवार रात किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि एक शव कॉलेज की दीवार के पास पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान की तो शव रवि कुमार का पाया गया।