पुवायां तहसील ग्राम सभा सैदापुर डावचाट की गाटा संख्या 187, रकबा 0.420 हेक्टेयर (खलिहान भूमि) पर दबंग भू माफियाओं ने कब्जा कर पक्का मकान खड़ा कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने भले ही धारा 67 के तहत कार्रवाई कर बेदखली का आदेश और वसूली के लिए आरसी पत्र जारी किया था, लेकिन अब तक वसूली की कार्रवाई नहीं की गई।