रनिया थाना क्षेत्र के मयूर कंपनी के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया।जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि मृतक का नाम कुलदीप साहू निवासी फतेहपुर का है।