मध्यप्रदेश रायसेन जिला उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत नगर परिषद देवरी में ,मानस जागृति मंडल द्वारा शनिवारिय गोष्ठी का आयोजन चलता हुआ भक्त पहलाद गुप्ता डॉक्टर आयुष गुप्ता मानक चौक निवास पर आयोजन हुआ हुआ जहां पर शनिवार के दिन देवरी क्षेत्र के भगवान शनि देव को मानने वाले भक्तों ने भाग लिया, शनिवार के दिन यह आयोजन संपन्न हुआ। पत्रकार अवधेश जी नेबताया।