चौबीसा समाज मोवाई का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न , 81 प्रतिभाओं को किया सम्मानित आसपुर. चौबीसा समाज मोवाई का प्रतिभा एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह रविवार को समाज के नोहरे में समाज अध्यक्ष गजेंद्र चौबीसा की अध्यक्षता में शाम चार बजे संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि राम कथावाचक कमलेश भाई शास्त्री थे।