जानकारी सोमवार शाम 5 बजे मिली क्षेत्र के भूतपुरा सोपान गांव के एक घर से स्नेक कैचर जसवंतसिंह चौधरी ने करीब 5 फीट लंबी गर्भवती नागिन को रेस्क्यू किया। बाद में उसे पास के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। स्नैक कैचर चौधरी ने बताया कि रेलावन निवासी लालवीर मीणा ने भूतपुरा सोपान गांव निवासी सोनू सुमन के घर के कोने में रखे कंडों में सर्प होने की जानकारी दी।