45 वर्षीय मालती पति दोजे अहिरवार निवासी बरखेड़ीमाफी अपने दो बेटियों और एक बेटे के साथ घर में सो रहे थे। तभी शुक्रवार सुबह लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिर गई। गनीमत रहीं कि महिला व उसके पति ने बच्चों को खींच लिया ओर महिला के ऊपर दीवार गिर गई। दीवार गिरने से महिला घायल हो गई और घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।