चम्बा- पठानकोट एनएच पर बनीखेत पेट्रोल पंप के समीप पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है।हादसे में राकेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी गांव मोहरु डाकघर होबार तहसील डलहौजी घायल हुआ है।