एक शिक्षिका को पैसा डबल बनाने का झांसा देकर करीब दो लाख 65 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसी पास बिना ओटीपी और पासवर्ड बताए झांसा में लेकर पैसा ट्रांसफर करवा ली गई। पीड़िता ने पत्थलगांव थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग क है। जामजुनवानी निवासी पीड़िता प्राधनपाठिका अग्नेश मिंज ने पत्थलगांव थाना पुलिस को आवेदन दिया है