हजारीबाग जिले के बड़कागांव में अपहरण और हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है। अपहरण के बाद मिले शव से भड़की भीड़ ने आरोपी के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और घर में आगजनी की थी। मामले की जांच के लिए बनी SIT टीम ने छापामारी कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।