डोईवाला में सुसवा नदी पर सत्तीवाला-बुल्लावाला मार्ग को जोड़ने वाले डबल लेन मोटर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लगभग 18 करोड़ की लागत से बन रहा यह 240 मीटर लंबा पुल स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी। आरसीसी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आधुनिक तकनीक से निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुल बन जाने से क्षेत्र में आवागमन और विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी।