रूपवास उपखंड के रुदावल थाना अंतर्गत गांव नाथपुरा के ग्रामीणों को इस समय मुख्य रास्ते पर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि मुख्य रास्ते पर जलभराव के कारण जहां एक तरफ फसल तो खराब हो गई है। अब धीरे-धीरे यह पानी घरों में घुसने लगा है। जिससे घरों में दरार पैदा हो गई है। ग्रामीणों के सामने यह समस्या काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है।